युवक की चाकू गोदकर की हत्या, मामला दर्ज
दिल्ली। कल्याणपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव 18 ब्लॉक कल्याणपुरी के पास पड़ा मिला। पुलिस उसे पास के अस्पताल में ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त इंदिरा कैंप, कल्याणपुरी निवासी अजीत (25) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6.44 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छोटू की दुकान, 18 ब्लॉक कल्याणपुरी के पास एक युवक अचेत पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक की जांघ पर चाकू से वार किया गया है। पुलिस ने युवक को तुरंत पास के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।