पति ने दहेज के लिए निकाह के 10 साल बाद पत्नी को पीटकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
सुलह कराने की कोशिश की तो सबके सामने पत्नी को बोल दिया तीन तलाक
आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज के लिए निकाह के 10 साल बाद पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। परिवार के लोग सुलह कराने की कोशिश की तो सबके सामने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। पुलिस से शिकायत की तो पति घर से फरार हो गया। एक महीने बाद तलाक का नोटिस भेज दिया। थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बालूगंज निवासी सुल्ताना ने पुलिस को बताया कि 10 साल पहले राजस्थान, धौलपुर के बाड़ी निवासी शाहरुख के साथ उसका निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज मेें दो लाख रुपयों की मांग करने लगे।
15 अक्तूबर 2024 को पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। 8 दिसंबर को परिवार के लोगों ने समझौता कराने की कोशिश की। तब पति ने कहा कि उसने अपने मकान को 93 लाख रुपये में बेच दिया। इस पर पीड़िता ने बच्चों सहित पति के साथ चलने की जिद की। वहीं सब के सामने पति ने तीन बार तलाक बाेल दिया। इसके बाद 9 जनवरी को तलाक का नोटिस भेज दिया। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।