अपराधउत्तर प्रदेश
नौवीं के छात्र की फावड़े से प्रहार कर की हत्या, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लाला का पूरा में शनिवार रात नौवीं के छात्र की प्रेम प्रसंग में फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इससे पहले गला भी दबाया गया था। घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में उसका शव मिला। मौके से प्रेमिका के पिता का मोबाइल फोन, चप्पल और फावड़ा बरामद किया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। पुलिस तैनात की गई है। सराय इस्माइल लाला का पूरा निवासी अश्वनी कुमार यादव सैदाबाद फीडर में मीटर रीडर के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनका बेटा शैलेश कुमार यादव (15) गांव में ही 13वीं भोज में शामिल होकर घर लौटा। लेकिन फिर कहीं चला गया। कुछ देर बाद जब नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। वे खोजबीन करने लगे।