अपराधउत्तर प्रदेश
सरेआम महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के साथ की मारपीट, सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हमीरपुर। गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में युवक ने अपने साथियों संग सरेआम महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के साथ मारपीट की। घटना एनएच-34 किनारे स्थित पेट्रोलपंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने एक नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यालय के विवेक नगर मोहल्ला निवासी कृष्ण बिहारी अपने बेटे प्रदीप, दो बहुओं व बच्चों के साथ कार से सुमेरपुर जा रहे थे।
रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर स्कार्पियो सवार एक दवा व्यापारी के बेटे रीशू सचान से उनका विवाद हो गया। इस पर रीशू ने अपने भाइयों व साथियों को फोन कर बुला लिया। जैसे ही कृष्ण बिहारी लक्ष्मीबाई तिराहा स्थित पंप पर पेट्रोल भराने के लिए रुके, तभी पीछे से आए युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचीं महिलाओं व उनके साथ बच्चों को भी नहीं छोड़ा। सूचना पर आई पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ कोतवाली ले गई।