अपराधग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदिल्ली/एनसीआरप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

नोएडा एयरपोर्ट के पास अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 128 करोड़ की जमीन से हटा कब्जा

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने करीब 63 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा जमा कराया है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 128 करोड़ रुपये आंकी गई है.

दरअसल, यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी. इनकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंची. जहां कॉलोनाइजर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी बसा रहे थे. इसके बाद अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ढा दिया गया. इस दौरान लगभग डेढ़ लाख वर्ग मीटर जमीन को कॉलोनाइजर के कब्जे से प्राधिकरण ने मुक्त कराया है.

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने प्राधिकरण की टीम के साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बिना अनुमति के कॉलोनाइजर के द्वारा कॉलोनियां विकसित की जा रही थी और जमीन पर भी अवैध कब्जा किया जा रहा था. अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा 10 के अंतर्गत गांव जेवर बांगर, मंगरोली व मेवला गोपालगढ़ से अतिक्रमण को हटाया. प्राधिकरण के द्वारा तीनों गांव की कुल क्षेत्रफल 6.3763 हेक्टेयर अर्थात 63763 वर्ग मीटर भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के द्वारा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 128 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भूलेख विभाग के अधिकारी, उप जिलाधिकारी जेवर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. इस दौरान अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति खरीद – फरोख्त न करें. अगर कोई व्यक्ति खरीद-फरोख़्त करता है तो उसके नुकसान के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights