प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई! कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन
यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को एक बार फिर बुलडोजर ऐक्शन हो रहा है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नींवा गांव भूमाफिया रिजवान के अवैध कब्जों को जमींदोज किया जा रहा है। एक पीड़ित की याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रयागराज प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है।
रिजवान ने नींवा गांव में जमीन कब्जा करते हुए बकायदा सीमेंटेड रोड बना ली थी। इसके साथ ही वहां पर बड़ा सा एक गेट लगा लिया था। हाईकोर्ट ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि अपनी जमीन से यह अवैध कब्जा हटवाने के लिए जमीन के मालिक मो.जकी को लम्बी कानूनी लड़नी पड़ी। भूमाफिया रिजवान ने उनकी जमीन में पक्की सड़क बना दी थी। इसके साथ गेट लगाकर पूरी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था। अंतत: हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे बुलडोजर से पक्की सड़क को तोड़ दिया गया। गेट को भी ध्वस्त कर दिया गया।
उधर, प्रशासन ने रिजवान को भूमाफिया के तौर पर अपनी निगरानी में लिया है। उसके अन्य निर्माणों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। मो.जकी के जिस प्लॉट को रिजवान ने कब्जा किया था उसके चारों तरफ घर स्थित हैं। बीच में उनका प्लॉट था। गुरुवार को प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन किया गया तो उसे देखने के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए थे। पीड़ित परिवार ने भी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई को देखा और संतोष व्यक्त किया।