उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य
बसपा ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए बदले दो प्रत्याशी, शेष छह भी किए घोषित
बसपा ने तीसरे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बसपा ने फिरोजाबाद और सिरसागंज के लिए पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए थे लेकिन अब उन्हें बदल दिया गया है.
शुक्रवार को बसपा ने तीसरे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों की घोषणा की। दो टिकट बदले। फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र से बबलू कुमार राठौड़ को टिकट दिया गया था लेकिन अब उनकी जगह साजिया हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी तरह सिरसागंज सीट पर। राघवेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन अब पंकज मिश्रा को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा अमृतपुर से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा, भोजपुर से आलोक वर्मा, विधुना से गौरव सिंह, भोगनीपुर से जुनैद खान, आर्यनगर से डॉ आदित्य जायसवाल और चरखारी से विनोद कुमार राजपूत को उम्मीदवार घोषित किया गया है.