यू जी सी NET JRF की परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक लाकर तुगलपुर गांव की बेटी काजल चौधरी दलगीर ने जनपद का नाम रौशन किया
यू जी सी NET JRF की परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक लाकर गौतमबुद्धनगर के तुगलपुर गांव की बेटी काजल चौधरी दलगीर ने जनपद का नाम रौशन कर बेटियों के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया है। आज दुर्गा अष्टमी पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने काजल चौधरी को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर नारी शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डा ओमवीर बघेल ने बताया कि संगठन द्वारा नवरात्र के अवसर पर ऐसी महिलाओं एवं बेटियों को “नारी शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल की है और जो अन्य महिलाओं एवं बेटियों के लिए उम्मीदों का मार्ग प्रशस्त करती है। वहीं काजल चौधरी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद फिलहाल वह गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी से पी एच डी कर रही है और इस परीक्षा को पास करने के बाद अब वह किसी भी प्राइवेट अथवा सरकारी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को देते हुए काजल ने कहा कि बेटियां भी परिवार का नाम रौशन कर सकती है बस उन्हें अवसर दिया जाए । इस दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा रणवीर चौधरी रोहताश चौधरी और संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।