दुष्कर्म में नाकाम होने पर देवर ने की भाभी की हत्या, खेत में मिला अधजला शव, मामला दर्ज
उरई जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कुरचौली में महिला की हत्या कर उसका अधजला शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त कुरचौली निवासी 30 वर्षीय पूजा के रूप में की।
पुलिस ने उसके पति सतीश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है। नदीगांव थाना क्षेत्र के कुरचौली गांव निवासी सतीश पानीपूरी का धंधा करते हैं। इसी सिलसिले में वह बाहर रहते हैं। वह अपनी बेटियों और पत्नी पूजा के साथ कुछ दिन पहले ही गांव आया था।
सतीश ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर पूजा अपने देवर नीतू के साथ खेत की तरफ गई थी। उसके बाद वह लौटी नहीं। शाम को जब कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए, तो उन्होंने एक महिला का अधजला शव पड़ा देखा। इस पर लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्त कराई। सतीश ने उसकी शिनाख्त पत्नी के रूप में की। पुलिस ने सतीश की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका है। साथ ही, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है। जांच पड़ताल में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आ रहा है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।