उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

‘…जहर पिया जाता है तब जाकर जमाने में जिया जाता है’, गोंडा की रैली में बोले बृजभूषण शरण सिंह

महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बीच बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को गोंड़ा (Gonda) में रैली की. कैसरगंज (Kaisarganj) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष का संबोधन के दौरान शायराना अंदाज नजर आया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congresss) पर भी जुबानी हमला बोला है.

बीजेपी सांसद ने कहा, “मैं सभी कार्यकर्ताओं माताओं बहनों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. मेरा प्रणाम स्वीकार करें.” उन्होंने आरोपों पर शायराना अंदाज में कहा, “कभी अश्क, कभी गम और कभी जहर पिया जाता है. तब जाकर जमाने में कभी-कभी हो जाता है. तब यह मिला मुझको मोहब्बत का सिला बेवफा कैसे मेरा नाम लिया जाता है. इसको रुसवाई कहे या शोहरत अपनी दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है.” उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी अपने आप से सवाल करने लगते हैं. जब-जब सरसरी नजर से सवाल करते हैं तो गंभीर चीजों को नकार देते हैं.”

कांग्रेस पर जुबानी हमला

बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हमारी आज भी पाकिस्तान के पास है. ये काम किसके समय में हुआ कांग्रेस के और उस समय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे. अगर मजबूत भारत होता, दृढ़ इच्छा शक्ति वाला भारत होता, मोदी वाला भारत होता तो पाकिस्तान के सैनिक ऐसे ही ना छोड़ दिए गए थे. अगर मोदी प्रधानमंत्री होते तो ये सैनिक ऐसे ना छोड़े गए होते.”

उन्होंने आगे कहा, “जब उरी और पुलवामा में हमारे सैनिकों की हत्या होती है जब सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं तब कांग्रेस के लोग सबूत मांगते हैं. पहले नारा लगाते थे अब देख लो अमित शाह जी ने ऐसा चमत्कार कर दिवा की अब कश्मीर बदल रहा है. मंदिर का क्रेडिट किसको देंगे पीएम मोदी को लेकिन उससे भी पहले देश की जनता को क्रेडिट क्योंकि वो बार-बार इस सरकार को चुन रहे हैं. जब परिवार के हित का सवाल हो तो घर के मुखिया को कुर्बानी देनी पड़ती है. जब देश की बात हो तो सबको कुर्बानी देनी पड़ती है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights