हरदोई में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, युवती के भाई ने रंगे हाथ पकड़ा और फिर जमकर की धुनाई
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के मल्लावां में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों व परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मल्लावां थाना क्षेत्र का है।
बताते चलें मल्लावां कस्बे का निवासी युवक मल्लावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी प्रेमिका से मिलने गया था। परिजनों को भनक लगने के बाद ही दोनों मौके पर पकड़ लिए गए। घटना को देखते हुए प्रेमिका के परिजनों ने युवक की लाठी-डंडों व जूता चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। घटना पर मौजूद युवकों के द्वारा धुनाई करने का वीडियो बनाया गया। घटना के समय लोग तमाशबीन बने रहे किसी के द्वारा बचाने की जहमत नहीं दिखाई गई ।वही प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमिका की भी धुनाई कर दी।जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा।
इस मामले में कोतवाल सुनील कुमार सिंह से जब वार्ता की तो उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जानकारी नहीं है। जांच कराई जा रही है।