ग्रेटर नोएडा में AC खरीदने का झांसा देकर खाते से 1.25 लाख उड़ाए
ग्रेटर नोएडा। एटीएस सोसाइटी निवासी व्यक्ति को ओएलएक्स पर पुराना एसी बेचना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने उनको कॉल कर एसी खरीदने का झांसा दिया और उनके खाते से एक लाख तैंतीस हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने क्यूआर कोड मंगाकर जालसाजी की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।
सेक्टर जीटा-1 स्थित एटीएस सोसाइटी निवासी योगेश डी शेजुल ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने अपना पुराना एयर कंडीशनर बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन पोस्ट किया। इसके बाद उन्हें प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। कॉलर ने एसी खरीदने का झांसा दिया और कहा कि वह यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करेगा। उसने उनसे क्यूआर कोड मांगा और इस प्रक्रिया में उनके खाते से दो बार में करीब 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद उन्होंने मदद के लिए बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल से निकाल कर कॉल की। कॉलर ने मदद के बहाने खाते से 49,779 निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि कुल मिलाकर उनके खाते से 1,33,679 निकाल लिए गए। पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की। इसके बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।