नोएडा विधानसभा सीट से भाजपा के पंकज सिंह रिकॉर्ड मतों से जीते
नोएडा विधानसभा सीट (Noida Vidhan Sabha Chunav Result Live) से भाजपा के पंकज सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं. पंकज सिंह को रिकॉर्ड 193185 मत मिला जबकि सपा के उम्मीदवार सुनील चौधरी (SP Candidate Sunil Choudhary) को 47962 वोट मिले हैं. इस सीट से कांग्रेस की पंखुरी पाठक (Congress Pankhuri Pathak) को सिर्फ 11167 मिले हैं. यहां बसपा ने कृपा राम शर्मा (BSP Kripa Ram Sharma) को मैदान में उतारा है. उन्हें 13251वोट मिले हैं.
ऐसे मिले मत
पंकज सिंह -भारतीय जनता पार्टी -193185
सुनील चौधरी समाजवादी पार्टी -47962
कृपा राम शर्मा -बहुजन समाज पार्टी -13251
पंखुड़ी पाठक -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस -11167
नोएडा विधानसभा चुनाव 2017
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के पंकज सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह को 1,62,417 वोट मिले थे, जबकि सुनील चौधरी को 58,401 वोट मिले थे.
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.