देहरादून. उत्तराखंड का आगामी चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा (BJP) और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। इसी बीच भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मंथन हुआ है। विजय संकल्प रैली की कमान विधायकों को सौंप दी गई हैं।
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक से पहले सदन में सत्तापक्ष के दो विधायकों की तरफ से विशेषाधिकार हनन के मामले उठाए गए थे। भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया, कि बैठक में सिर्फ विजय संकल्प रैली व संकल्प रथ के संबंध में विमर्श हुआ। विजय संकल्प रैली गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में चलेगी, जबकि संकल्प रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजे जाएंगे। इस संबंध में विधायकों के साथ ही पार्टी के विधानसभा क्षेत्र संयोजकों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
कार्य मंत्री बंशीधर भगत बताया पक्ष और विपक्ष की मसलों को गंभीरता से सुनकर यथासंभव निदान के निर्देश दिए गए। शनिवार को शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही पूरी होने पर संसदीय कार्य मंत्री ने चतुर्थ विधानसभा के दौरान पीठ के सफल कार्यकाल के लिए सभी मंत्री और विधायकों की ओर से पीठ का आभार जताया।