ग्रेटर नोएडाराजनीती
भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर प्रचार वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया
आज दिनांक 28 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर Ansal housing society a1 दादरी विधानसभा भाजपा प्रचार वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी ने किया प्रचार वैन को रवाना करते हुए कहा कि यह प्रचार वे दादरी विधानसभा के नगर नगर सेक्टर सोसाइटी एवं गाँव गाँव जाकर प्रत्येक बूथ पर प्रचार करेगी एन प्रचार वैन पर बूथ की टोली शक्ति केंद्र प्रभारी सयोंजक साथ रहेंगे साथ इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सेवाानंद शर्मा जी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य मण्डल अध्यक्ष सुरजपुर मनोज भाटी सह ज़िला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा,प्रचार प्रसार प्रमुख सोहित पंडित जी,जिला मंत्री रिंकू भाटी जी, सतवीर जी, अजयपाल जी गोपाल सिंह शयामवीर सिंह आदी दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे..