EVM को लेकर अखिलेश के आरोप पर भाजपा का पलटवार, अनुराग ठाकुर ने कसा तंज; केशव बोले, ये बौखलाहट और घबराहट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह नतीजों से पहले चोरी की साजिश है. अखिलेश यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव मौर्य ने कहा है कि उनके आरोप निराधार हैं। अखिलेश यादव हताश हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव का फोन जगह-जगह से जा रहा है कि जहां बीजेपी हारती है, वहां धीमी गति से (वोटों की गिनती धीरे-धीरे) होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज ईवीएम को बनारस ले जाया जा रहा था. एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए.’
अखिलेश यादव के इन आरोपों का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ”वोटिंग के दौरान ही अखिलेश यादव समझ गए थे कि लोग सपा को लेकर गंभीर नहीं हैं. उनकी पहली सूची में जेल-बेल्ट वाले और भी लोग थे. 10 मार्च को अखिलेश यादव ने जी कहेंगे ईवीएम बेवफा है, उन्होंने इसका इंतजार भी नहीं किया। उन्होंने 8 मार्च को ही यह कहा था।”
अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”अखिलेश यादव का बयान माहौल खराब करने की कोशिश है. किसी अधिकारी और आयोग पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता. पारिवारिक राजनीति करने वाले अखिलेश यादव सदस्य हैं. भाजपा लोकतंत्र के रक्षक हैं, परिवारवाद से बचाने के रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि आपने (अखिलेश यादव) यह बयान अपने गुस्से और दहशत में दिया है।
ब्रजेश पाठक ने कहा, ”मैं समाजवादी पार्टी पर कोई बयान नहीं देना चाहता, उनकी तरफ से ऐसे बयान आते रहते हैं, कोई बात नहीं. 10 मार्च को बीजेपी सत्ता में आने वाली है, 300 सीटों को पार कर जाएगी. जनता ने उनकी अशांति को देखा और नकारा।”