बिसरख पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बिसरख पुलिस ने मोबाइल फोन लूट करने वाले चार अभियुक्तों सैफ पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम ताजपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर हाल पता अलीवर्दीपुर मकान नंबर 255 नियर भारत गैस ऐजेन्सी थाना ईकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर, मुकेश पाल पुत्र विजय पाल निवासी अलीवर्दीपुर जलपुरा नियर भारत गैस एजेन्सी के पास पुस्ता रोड थाना ईकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर, अतुल पुत्र जगवीर निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता गली नंबर 1 मकान नंबर 47 कृष्णा नगर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक जनपद गाजियाबाद, कामिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता जलपुरा थाना ईकोटेक थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर को जलपुरा कट के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूट के छः मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं।जो नोएडा एवं एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।