अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

Noida Accident: शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक डिवाइडर से टकराई, 20 मिनट तक तड़पते रहे; हो गई मौत

ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी कोतवाली दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जीटी रोड से जोड़ने वाले कट के पास रफ्तार से दौड़ रहे अज्ञात ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब तीनों छात्र एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के दौरान किसी भी छात्र पर हेलमेट नहीं था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट होता तो शायद छात्रों की जान बच सकती थी। उधर, देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद कॉलोनी में तीनों छात्रों के शव पहुंचे तो कोहराम मच गया।

पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित (17) बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव स्थित राम विहार कॉलोनी में रहते थे। तीनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। शुक्रवार की शाम एक साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात को तीनों बाइक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर वापस घर लौट रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे व जीटी रोड को जोड़ने वाले कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

इसके बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान समारोह में शामिल होकर लौट रहे चौथे दोस्त राहुल ने तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीयूष, रोहित और शिवा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात चालक की तलाश में कर रही हैं।

कॉलोनी में पहुंची तीन दोस्तों की लाशें, आंखें हुई नम

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जीटी रोड को जोड़ने वाले कट पर सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। शनिवार की शाम तीनों के शव कॉलोनी में पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अच्छे दोस्त थे। मृतक छात्र पीयूष की इकलौती बहन रो-रो भाई को याद कर रही हैं।

छपरौला स्थित राम विहार कॉलोनी में रहने वाले पीयूष, शिवा और रोहित आपस में दोस्त थे। कॉलोनी में उनका एक साथ रहना और खेलना होता था। सड़क हादसे में तीनों की एक साथ मौत होने से कॉलोनी में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पीयूष की बहन काे लोग ढांढ़स तक नहीं बांध पा रहे थें। वो बार-बार अपने भाई पीयूष को याद कर पुकार रही है। कॉलोनी में एक साथ तीन अर्थी उठने पर लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights