सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर जनपद के लोक निर्माण विभाग द्वारा यूपी-उत्तराखंड सीमा पर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया किया जा रहा है. यूपी और उत्तराखंड की सीमा डाट स्थित काली मंदिर के पास यह प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. वहीं, स्वागत द्वारा के लिए सड़क के दोनों ओर के टावर (पिलर) तैयार हो चुके हैं. दोनों ओर के टावर को जोड़ने के लिए पिलर के ऊपर बीम डाले जाने का काम किया जाएगा. इस वजह से एक माह के लिए दिल्ली-यमुनोत्री सड़क मार्ग को बंद किया जाएगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाले वाहनों को गंदेवड़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्वागत द्वारा निर्माण के चलते हाईवे को 6 अप्रैल से 6 मई तक यातायात के लिए बंद किया जाएगा. इस दौरान गंदेवड़ से आगे उत्तराखंड की सीमा तक यातायात बंद रहेगा. यातायात को गंदेवड़ से डायवर्ट कर हथनी कुंड बैराज होते हुए पांवटा साहिब निकाला जाएगा. पांवटा साहिब से यह यातायात उत्तराखंड के हरबर्टपुर में प्रवेश करेगा. सहारनपुर प्रशासन द्वारा हिमाचल और उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को इस संबंध मे पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है.
रुट डाइवर्ट से बढ़ेगा यात्री किराया
सहारनपुर से विकास नगर तक बस द्वारा लगभग दो घंटे का समय लगता है, लेकिन रुट डाइवर्ट के बाद एक माह के दौरान यह सफर करीब चार घंटे के समय में पूरा होगा. साथ ही 50 किलोमीटर से अधिक बस चलेगी. इस स्थिति में बस यूनियन यात्री किराए में वृद्धि कर सकती हैं. देहरादून , हरबर्टपुर व विकास नगर के अलावा चकराता तक के व्यापारी सहारनपुर से कई तरह का सामान खरीद कर ले जाते हैं. ऐसी स्थिति में उन व्यापारियों को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
प्रशासन ने दिए मार्ग को बंद करने के निर्देश
बेहट एसडीएम दीपक कुमार व सीओ मुनीश चंद्र ने संयुक्त पत्र जारी करते हुए बताया कि प्रवेश द्वार के दोनों टावर के ऊपरी सिरों को आपस में जोड़ने के लिए आरसीसी के बीम डाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बीम का निर्माण कराने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए पूर्ण रूप से यातायात बंद कराए जाने के निर्देश दिए हैं.