ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू के बन्द पड़े खाली प्लॉटों में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां जंगल में तब्दील हो चुके प्लॉट आए दिन निकल रहे हैं सांप बिच्छू बराबर मकान में रह रहे परिवारों में दहशत
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर खाली प्लॉटों की काफी संख्या है और उन में बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हो गई हैं खाली प्लॉट जंगल में तब्दील हो चुके हैं और आए दिन सांप बिच्छू जहरीले कीड़े निकल रहे हैं जिससे आस पड़ोस में रह रहे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है महासचिव आलोक नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से मांग की या तो उन प्लॉटों को साफ कराया जाए या जो भी मकान मालिक है उनको नोटिस जारी करें और पेनल्टी लगाए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें अन्यथा सेक्टर वासी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे