यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, आठ बिल्डरों के नौ भूखंडों के आवंटन को किया निरस्त
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक बिल्डरों पर आफत टूट रही है. गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने छह बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है. यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे इन बिल्डरों को आवंटित जमीनों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. अथॉरिटी ने बिल्डरों से 1,60,000 वर्ग मीटर जमीन वापस ली है. भूमि आवंटन की एवज में जमा किया गया पैसा भी जब्त कर लिया गया है. अब इन भूखंडों का अथॉरिटी नए सिरे से आवंटन करेगी.
अथॉरिटी के सीईओ ने लिया कड़ा फैसला
इन बिल्डरों के करीब 18 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं. गुरुवार को यह कड़ा फैसला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने लिया है. डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक भूमि का आवंटन लेने के बाद इन बिल्डरों ने प्राधिकरण की बकाया धनराशि नहीं चुकाई है. आवंटित भूमि पर परियोजनाएं शुरू नहीं की गई हैं. बिल्डरों को बार-बार बकाया पैसा चुकाने के लिए नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. अब इनके आवंटन रद्द कर दिए गए हैं.
किस बिल्डर की कितनी संपत्ति जब्त:-
1. सन वाइट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-D
11,253 – वर्ग मीटर
1.33 करोड़ जब्त
2. प्रथम रियल वेंचर्स, सेक्टर-D
11,610 – वर्ग मीटर
1.36 करोड़ जब्त
3. ग्रोथ इंफ्राटेक, सेक्टर-D
18,440 – वर्ग मीटर
12.16 – करोड़ जब्त
4. यूजी इंफ्रा स्ट्रेचर, सेक्टर-D
10,103 – वर्ग मीटर
1.18 – करोड़ जब्त
5. तृवली प्रोजेक्ट, सेक्टर-D
11,610 – वर्ग मीटर
1.36 करोड़ जब्त