उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

भारतीय जनता पार्टी ने एक मंत्री सहित 20 विधायकों के टिकट काटे, युवाओं को मौका

नई दिल्ली: बीजेपी (बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट 2022 up) ने कुछ समय पहले पहले और दूसरे चरण के चुनाव उम्मीदवारों (यूपी इलेक्शन 2022 के लिए बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट) की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आज घोषित कुल उम्मीदवारों में से पार्टी ने 107 में से 20 विधायकों के लिए टिकट की घोषणा कर दी है। भाजपा की सूची के पहले चरण में 58 सीटों में से 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। इसके अलावा दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई.

बीजेपी ने 63 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है. पार्टी ने 20 विधायकों के टिकट काटे हैं. बीजेपी ने 21 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इन 21 उम्मीदवारों में महिला, डॉक्टर और युवाओं को मौका दिया गया है. बीजेपी ने सिकंदराबाद, गोवर्धन, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी समेत 20 विधायकों के टिकट काटे हैं.

बीजेपी ने काटा इन मौजूदा विधायकों का टिकट

महेश गोयल का खेरागढ़ (आगरा) से टिकट काटा, भगवान सिंह कुशवाहा को दिया गया
हाथरस से हरिशंकर महौर का टिकट काटा
आगरा की खैरागढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गोयल का टिकट भी कट गया है. अब भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है
बिलसी विधायक राधाकृष्ण शर्मा सपा में हुए शामिल, यहां से बीजेपी ने हरीश शाक्य को दिया टिकट
गोवर्धन (मथुरा) से कारिंदा सिंह का टिकट काटा, ठाकुर मेघश्याम को दिया गया
उदयभान सिंह का फतेहपुर सीकरी से काटा टिकट, चौधरी बाबूलाल (पूर्व सांसद) को मिला
फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा का काटा टिकट, छोटेलाल वर्मा को मिला
एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान का काटा टिकट, धर्मपाल सिंह को मिला
बरोली (अलीगढ़) से चौधरी दलवीर का टिकट काटा, ठाकुर जयवीर सिंह बने नए प्रत्याशी
गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) से कमल मलिक का काटा टिकट, हरेंद्र चौधरी को दिया गया
नौगांव सादात (अमरोहा) से संगीता चौहान का काटा टिकट, देवेंद्र नागपाल को दिया गया
मेरठ कैंट से सत्य प्रकाश अग्रवाल का टिकट कट, अमित अग्रवाल को दिया गया

बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया

फहतपुर सीकरी-चौधरी बाबूलाल
खेरागढ़- भगवान सिंह कुशवाहा
बह- रानी पक्षालिका सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव – पूरन प्रकाश जाटवी
एत्मादपुर- धर्मपाल सिंह
आगरा कैंट- जीएस धर्मेश
आगरा दक्षिण – योगेंद्र उपाध्याय
आगरा उत्तर – पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा ग्रामीण- बेबी रानी मौर्य
कैराना – मृगांका सिंह
थाना भवन – सुरेश राणा
चरथवल – सपना कश्यप
पुरकाजी – प्रमोद उत्वान
मुजफ्फरनगर – कपिल देव अग्रवाल
नोएडा- पंकज सिंह
दादरी- तेजपाल सिंह नगर
गहना – धीरेंद्र सिंह
सिकंदराबाद – लक्ष्मीराज सिंह
बुलंदशहर – प्रदीप चौधरी
सयाना – देवेंद्र सिंह लोधी
डिबी – सीबी सिंह
अनूपशहर – संजय शर्मा
शिकारपुर- अनिल शर्मा
खुर्जा- मीनाक्षी सिंह
सरधना – संगीत सोमो
हस्तिनापुर- दिनेश खरीकी
मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल
किठौर – सत्यवीर त्यागी
मेरठ – कमल दत्त शर्मा
दक्षिण – सोमेंद्र तोमरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights