खेलमनोरंजन

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, घरेलू धरती पर T20I में यह कमाल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

धर्मशाला. श्रीलंका ने तीसरे टी20 में (India vs Sri Lanka) खराब शुरुआत के बाद संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया था. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम ने 5 विकेट पर 146 रन बनाए. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. वे पूरी सीरीज में आउट नहीं हुए और 200 से अधिक रन बनाए. पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक टी20 सीरीज में 200 या उससे अधिक रन बनाए. कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए. 9 चौके और 2 छक्के जड़े. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने यह मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है. इसके साथ ही उसने लगातार 12 टी20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती.

टी20 इंटरनेशनल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12-12 मैच जीते हैं. टीम इंडिया (Team India) तीसरा टी20 मैच जीतकर इस रिकॉर्ड तक पहुंच गई है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अगले महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज 4 मार्च से शुरू होगी.

रोहित करेंगे नई शुरुआत

रोहित शर्मा नया कप्तान बनने के बाद अब तक अपराजेय रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के सभी 6 मुकाबले जीते. अब श्रीलंका के खिलाफ भी टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. रोहित टेस्ट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं. ऐसे में वे अगले महीने से नई शुरुआत करने उतरेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights