मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इससे कम की कीमत वाले सेब के इम्पोर्ट पर लगी रोक
सरकार ने सेब आयात (Apple Imports) पर शर्तें लगा दीं. इसके तहत 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी
भूटान से सेब आयात पर बैन नहीं
न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान (Bhutan Apple) से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी. डीजीएफटी ने कहा, सेब का आयात प्रतिबंधित है’ जहां भी सीआईएफ इम्पोर्ट प्राइस 50 रुपये प्रति किलोग्राम के बराबर से कम है. भूटान से आयात के लिए न्यूनतम आयात मूल्य की शर्तें लागू नहीं होंगी.
इन देशों से आयात होता है सेब
भारत को सेब निर्यात करने वाले मुख्य देशों में अमेरिका, ईरान, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड शामिल हैं. अप्रैल-फरवरी FY23 में भारत का सेब आयात $260.37 मिलियन था, जिसमें तुर्की, इटली, ईरान और चिली शीर्ष स्रोत थे. पूरे 2021-22 में भारत ने 385.1 मिलियन डॉलर के ताजा सेब का आयात किया.
कश्मीर के सेब किसानों को हो रहा था नुकसान
सूत्रों ने कहा कि यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि कश्मीर में सेब किसानों (Apple Farmers) ने ईरानी सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था और आयातित सेब घरेलू सेब की कीमतों को कम कर रहे थे. सरकार ने 2018 में कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और कोचीन में बंदरगाहों और हवाई अड्डों और दिल्ली में लैंड पोर्ट्स और हवाई अड्डे के माध्यम से सेब के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया था. इसने भारत की जमीन सीमाओं के माध्यम से आयात की भी अनुमति दी थी.