बाबू सिंह सुसाइड केस: किसान की बेटियों ने CM योगी से लगाई गुहार, आरोपी BJP नेता के घर पर चले बुलडोजर
बताया जा रहा है कि इस मामले में शासन से भी सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच आत्महत्या करने वाले किसान बाबू सिंह यादव के पत्नी और बेटियां, सपा नेताओं के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से मिलीं. यहां पर बाबू सिंह की बेटियों से ज्वाइंट सीपी से मांग करते हुए कहा कि जब हाईकोर्ट से भाजपा नेता की जमानत याचिका खारिज हो गई है तो पुलिस को सख्त एक्शन लेते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए. किसान के परिजनों ने आरोपी भाजपा नेता पर 82-83 की कार्रवाई के साथ गैंगस्टर एक्ट लगाने की मांग की है. मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की पैरवी से हाईकोर्ट में आरोपियों की जमानत खारिज हुई है. फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाया जा रहा है. मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नियमबद्ध तरीके से एक्शन लिया जाएगा.