चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा। एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर वहां गई थी। पीड़िता ने रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
युवती के अनुसार आरोपी उनको इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया। वहां उसके तीन साथी इंदिरानगर के युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे। चारों ने युवती पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने सबसे गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
युवती का कहना है कि जान बचाने के लिए वह चुप रही। 13 दिसंबर की सुबह आरोपी सतीश ने उनको बीबीडी विवि के पास छोड़ा और किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर चला गया। डरी-सहमी युवती नोएडा चली गईं। हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को उन्होंने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।