अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक चार माह के बच्चे अपहरण कर हुआ फरार
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली लेजर वैली के पास बीती रात साप्ताहिक मार्केट से एक ऑटो सवार युवक 4 महीने के मासूम को लेकर फरार हो गए। बच्चे के अगवा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आम्रपाली लेजर वैली के पास रविवार को साप्ताहिक मार्केट से सूचना मिली की एक ऑटो सवार युवक 4 माह के बच्चे को लेकर फरार हो गया। बच्चे की पहचान भागीरथ पुत्र श्याम के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची बिसरख थाना पुलिस टीम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।