प्रतापगढ़ के अतुल सिंह टापर, उन्नाव जिले की सौम्या मिश्रा को मिला दूसरा स्थान
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. प्रतापगढ़ के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है, उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे जबकि प्रतापगढ़ शहर के ही अमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है. सौम्या फिलहाल दिल्ली में सर्वोदय नगर इंटर कॉलेज, गोकुल पुरी में प्रवक्ता हैं.
आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफलता मिली थी. इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू 5 अगस्त को ही संपन्न करा लिए थे.
यहां देखें टॉपर लिस्ट
539757 अतुल कुमार सिंह
362989 सौम्या मिश्रा
278015 अमनदीप
289464 निशांत उपाध्याय
395058 चंद्रकांत बगोरिया
553205 प्रवीण कुमार द्विवेदी
092050 शशि शेखर
511593 विवेक कुमार सिंह
505595 अमित सिंह
365822 मल्लिका नैन
185432 सैयद सानिया सोनम अजाज
613888 संध्या सिंह
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
- अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- UPPSC Combined State Upper Subordinate Services (PCS) Exam Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर खोजें.
- उसके बाद उसका पीडीएफ निकाली कर रख लें.
हाईकोर्ट से मिली थी हरी झंडी
पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलते ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया. बता दें कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी आरक्षण न देने पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था. चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना.