राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध की कोशिश, हरियाणा में पाक जासूस गिरफ्तार

एडीजी क्राइम ने कहा— आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे, फॉरेंसिक जांच जारी
हरियाणा। हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता हासिल करते हुए पानीपत के सेक्टर-13/17 इलाके से एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक लंबे समय से संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में सुरक्षाबलों की रडार पर था।
यह गिरफ्तारी 13 मई 2025 को की गई। आरोपी की पहचान नौमान इलाही (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना (शामली जिला) का निवासी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नौमान, पाकिस्तान में मौजूद एक संदिग्ध आतंकी इकबाल के संपर्क में था और वॉट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारत की संवेदनशील जानकारियाँ दुश्मन देश तक पहुंचा रहा था।
हरियाणा के एडीजी (क्राइम) कुलदीप यादव ने जानकारी दी कि आरोपी एक लंबे समय से पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। उसके पास से जब्त मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन संस्थानों से संबंधित जानकारियाँ साझा कर चुका है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक लैपटॉप और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे संदेह है कि आरोपी किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
फिलहाल जांच एजेंसियां इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए विस्तृत जांच में जुट गई हैं। आरोपी के पुराने संपर्कों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।