उन्नाव से पेशी पर आए युवक पर लखनऊ कचहरी में हमला-फायरिंंग, वकील की ड्रेस में थे हमलावर
उन्नाव से कोर्ट में पेशी पर आए मौरावां निवासी आदिल सिद्दीकी को शुक्रवार को अधिवक्ता की ड्रेस में आए 15 से 20 लोगों ने जमकर पीट दिया। आरोप है कि इस दौरान युवक पर फायरिंग भी की। फायर मिस होने के बाद तमंचे के बट से मारा। वादी के बेहोश होने पर सभी वहां से चले गए। इसके बाद पीड़ित ने सही होने के बाद शनिवार को वजीरगंज थाने में तहरीर दी। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित आदिल सिद्दीकी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वह साढे़ 11 बजे के करीब पेशी में आया था। इस दौरान अधिवक्ता की ड्रेस में 15 से 20 लोग आए। उन लोगों ने जबरन खीचते हुए बाहर ले गए। बाहर पहले से ही बृजेंद्र, राहुल कोटा, अभय गौड़, तनवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे। उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान बृजेंद्र उर्फ वीरू ने जान से मारने की नियत से उस पर असलहे से फायरिंग कर दी।
फायर मिस होने से पिस्टल की बट से मारा जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। सभी आरोपी भाग गए। काफी देर बाद होश आने पर आदिल ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।