अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

अतीक की बहन आयशा नूरी बनाई गई आरोपी, शूटरों को भगाने में की थी मदद

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noorie) को भी आरोपी बनाया गया है. शूटरों को फरार करवाने में आयशा नूरी की अहम भूमिका सामने आई है. पुलिस ने जांच के बाद आयशा को भी आरोपी बनाया है. पुलिस को फिलहाल आयशा की तलाश है. अतीक के बहनोई अखलाक के गिरफ्तार होने के बाद आयशा फरार चल रही है.

शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को मेरठ स्थित आयशा नूरी के घर गया था. आयशा नूरी और अखलाक अहमद ने गर्मजोशी से गुड्डू मुस्लिम से मुलाकात की थी. गुड्डू मुस्लिम को फरार होने के लिए दोनों ने आर्थिक मदद भी की थी. अगले दिन ही 6 मार्च को आयशा नूरी अपनी बेटी उजनिला नूरी के साथ प्रयागराज पहुंच गई थी. आयशा नूरी ने अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बेटी उनजिला नूरी के साथ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाई अतीक अहमद और अशरफ को बेकसूर बताया था. उसने अतीक और अशरफ की जान को खतरा भी बताया था.

​​​​​​​आयशा नूरी ने फरार शूटर्स को दी आर्थिक मदद

आयशा ने पुलिस के कुछ बड़े अधिकारियों पर एनकाउंटर करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था. आयशा नूरी की कार लावारिस हालत में कौशांबी में पाई गई थी. 6 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में उसकी कार मिली थी. लापरवाही बरतने पर संदीपन घाट थाना अध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को एसपी कौशांबी ने निलंबित भी कर दिया था.

बताया जाता है कि आयशा नूरी, अतीक अहमद की बड़ी राजदार है. उसे अतीक के सारे काले कारनामों की जानकारी है. आयशा को इस बात की जानकारी थी कि उमेश पाल की हत्या कहां और कब होनी है. उसने हत्या में शामिल शूटर्स को फंडिंग भी की थी. यहां तक कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले की गई रेकी को भी मुहर उसी ने लगाई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights