स्टेलर जीवन सोसाइटी के गेट पर कैब ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा, खड़े होकर देखते रहे सिक्योरिटी वाले, Video
नोएडा: नोएडा और ग्रेटर-नोएडा में स्थित सोसायटियों में आए दिन वाद- विवाद और मारपीट के मामले सामने आते हैं. कभी सोसायटी के अंदर तो कभी सोसायटी के बाहर मामूली वाद-विवाद के बाद लोगों के बीच लात-घूंसे चल जाते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी का है. जहां सोसायटी के गेट पर गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर एक कैब ड्राइवर और सोसायटी में आए एक गेस्ट के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं स्थानीय बिसरख कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी का है. जहां एक कैब ड्राइवर सवारी लेने के लिए सोसायटी के बाहर गाड़ी लेकर खड़ा था. इसी दौरान सोसायटी में अपने किसी परिजन से मिलने आए एक शख्स की गाड़ी भी सोसायटी के बाहर खड़ी थी. दोनों की गाड़ी आमने-सामने खड़ी हो गई. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे. दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस कारण शुरू हुआ था विवाद
स्थानीय बिसरख पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी में पुनीत कुमार किसी परिजन से मिलने के लिए आए हुए थे और सोसायटी के गेट पर उनकी गाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान के गेट पर ही मनोज नाम का कैब ड्राइवर खड़ा था. जिसकी गाड़ी भी वहां पर मौजूद थी. दोनों की गाड़ी आमने-सामने हो गई. जिसके बाद पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर जमकर मारपीट होने लगी. पास के लोगों ने मामला शांत करवाया.
दोनों पक्षों में हुआ समझौता
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लाया गया. जहां दोनों पक्षों ने अपनी गलती को मानते हुए किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया गया.