खेलमनोरंजन

पाकिस्तान की जगह अब इस देश में हो सकता है Asia Cup का आयोजन, ACC की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के आयोजन को लेकर अब तक कुछ बोलने की स्थित में नहीं पहुंच पाया है. पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान जाकर भारतीय टीम एशिया कप में भाग नहीं लेगी. शनिवार को बहरीन में हुई मीटिंग में इस साल होने वाले इस टूर्नामेंट पर फैसला होना था. बैठक में कई अहम बातों पर चर्चा हुई और कुछ खास बातें सामने आई.

न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में जो फैसला हुआ उसपर सूत्र ने बताया, “एशिया के आयोजन को लेकर या फिर इसे शिफ्ट किए जाने को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसे अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है. जब अगली मीटिंग की जाएगी तो इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. बैठक को इसी साल मार्च में किए जाने की उम्मीद है.”

पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जो अगली मीटिंग मार्च में होनी है उसमें ही नए आयोजन स्थल पर फैसला किया जाएगा.  वैसे भी बीसीसीआई के पाकिस्तान ना जाकर खेलने का फैसला नहीं बदलने वाला है. ऐसे में एशिया कप के आयोजन की जिद पाकिस्तान को छोड़नी हो पड़ेगी. बताया जा रहा है कि यूएई में टूर्नामेंट को कराया जा सकता है. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी लेकिन इसे किसी और जगह कराया जाएगा. साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत की मेजबानी में टी20 विश्व कप आईसीसी ने यूएई में कराने पर मंजूरी दी थी.

इस बैठकर में एशिया कप के वेन्यू को लेकर तो कोई फैसला नहीं हुआ लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट को दिए जाने वाले सालाना बजट पर अहम सहमति बनी. बोर्ड के बजट में 6 प्रतिशत का इजाफा करने पर सहमति बनी. इसे 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है. बैठक में भाग ले रहे सभी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के विकास पर भी और ज्यादा ध्यान देने की बात कही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights