ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरराजनीती

निवाड़ी में आशीष त्यागी को मिल रहा जनता का भरपूर आशीष

नगर पंचायत निवाड़ी में चेयरमैन पद के लिए आशीष त्यागी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है आशीष त्यागी डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। पढ़े-लिखे इस युवा के साथ कस्बे के सभी लोग बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं खासकर युवा पीढ़ी। कस्बे के युवाओं का कहना है आशीष त्यागी ने बीटेक LLB और LLM किया हुआ है। ऐसे में अगर वह नगर पंचायत का चुनाव जीतने के बाद चेयरमैन बनते हैं तो अपनी पढ़ी-लिखी सोच से निवाड़ी का भविष्य उज्जवल करेंगे।
वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आशीष त्यागी का कहना है कि भारतीय संविधान के रचियता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथनों ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है। बाबा साहेब कहते थे शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। बाबासाहेब ने कहा शिक्षित बनो इसलिए मैंने सबसे पहले शिक्षा के महत्व को समझा और उच्च शिक्षा हासिल की। त्यागी बताते हैं कि उनके परिवार में वह इकलौते पढ़े लिखे नहीं हैं बल्कि उनकी बहन भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित चैनल में एंकर है। साथ ही, जिस दौर में बेटियों के पढ़ाई के महत्व को कोई बहुत ज्यादा समझता नहीं था उस दौर में उनके दादा ने उनकी बुआ को भी परास्नातक की पढ़ाई कराई थी। आशीष का कहना है कि अगर मैं चेयरमैन बना तो सबसे पहले अपने कस्बे की हर बेटी को शिक्षित कराने की जिम्मेदारी उठाऊंगा हमारे यहां की एक भी बेटी अशिक्षित नहीं होगी। बाबा साहेब की दूसरी लाइन थी संगठित रहो संघर्ष करो। मैं लगातार उस पर कार्य कर रहा हूं मैं सिर्फ किसी समाज नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को हमेशा एक नजर से देखता हूं। उन लोगों के बीच भेदभाव को दूर करने का कार्य विद्यार्थी जीवन से ही करता रहा हूं । तीसरा शब्द है संघर्ष ,कहते हैं बिना संघर्ष के जीवन का कोई रास्ता पार नहीं होता निवाड़ी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैं हर संघर्ष करने के लिए तैयार हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights