गाजियाबाददिल्ली/एनसीआर

सियासी रण में जनहित के मुद्दों के साथ मैदान में उतरे आशीष

निवाड़ी ,गाजियाबाद: यूपी में दो चरणों में से चार मई को पहले चरण का चुनाव हो गया है। दूसरा चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।वही दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिये अपने उम्मीदवारों के पक्ष में अपील की है। इस बीच मायावती की पार्टी बसपा से नगर पंचायत निवाड़ी ज़िला गाजियाबाद से चुनाव लड़ रहे आशीष त्यागी आजकल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं । बीटेक ,एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद चुनावी मैदान में उतरे आशीष ने अपनी सभी डिग्री भी सार्वजनिक कर दी है। आशीष त्यागी स्मार्ट कस्बे को लेकर मैदान में है। बड़ी संख्या में युवाओं का साथ आशीष को मिल रहा है आशीष का कहना है कि मेरा लक्ष्य है कि हमारे गांव में कोई भी अशिक्षित ना रहे सभी महिलाओं को शिक्षित कराना मेरा सर्वप्रथम लक्ष्य है।क्यों की नारी अगर शिक्षित होती है तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।हमारी बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने पढ़ाई के बदौलत ही उत्तर प्रदेश सरकार में चार बार मुख्यमंत्री का पद सुशोभित किया।और प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख कर पूरे भारत में एक अलग पहचान बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights