ग्रेटर नोएडा
नोएडा में रोटरी क्लब नोएडा की अध्यक्ष बनी आशा वालिया
नोएडा। रोटरी क्लब नोएडा का अध्यक्ष आशा वालिया को चुना गया है। इस पद पर आसीन होने वाली ये पहली महिला हैं। अध्यक्ष बनने के पहले दिन ही वह सेक्टर-37 स्थित सोशल आउट रीच स्कूल पहुंचीं। यहां करीब 400 गरीब बच्चे पढ़ते हैं। रोटेरियन आशा वालिया ने स्कूल के बच्चों के लिए लाइब्रेरी की किताबें और स्टील आलमारी दी।