उत्तराखंड में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जनपद उधम सिंह नगर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है अब काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक (Kashipur PNB Bank Loot) की मुरादाबाद शाखा में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए कैश लूट ले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक में कुल तीन बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस महकमे में कड़कंप मचा है। पुलिस अधीक्षक समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार वारदात की जांच में जुटी है। वारदात के वक़्त आधा दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।