ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत विभाग के मैनेजर अनुज आनंद, मैनेजर अमरजीत सिंह, जेई सुभाष ने किया सेक्टर डेल्टा टू का दौरा
ग्रेटर नोएडा – सेक्टर डेल्टा टू के आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सुबह आए आंधी तूफान और बारिश में जे 183 के सामने से पोल गिर कर बीच मैन रोड पर गिर गया जिसमें गाड़ी सवार बाल-बाल बच गया जिसकी तुरंत शिकायत महासचिव आलोक नागर द्वारा सीनियर अधिकारियों से की गई और पोल को बीच रोड से हटाया गया शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर अनुज आनंद, मैनेजर अमरजीत सिंह, जेई सुभाष ने मौके पर आकर और सेक्टर में घूमकर और पोलो का जायजा लिया और ठेकेदार को तुरंत आदेश दिए जिस भी पोल का फाउंडेशन खराब हो चुका है उसका नए सिरे से फाउंडेशन तैयार करें और जो पोल गल चुके है उसको बदल कर नए पोल लगाये जाए अगर यह काम जल्द पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाएगी सीनियर अधिकारी द्वारा ठेकेदार को चेतावनी दी गई महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर जो पोल हैं उनके बॉक्स से जिन गलियों में लेवल रह रही हैं और रात में वहां से चोरी से लाइट जलाई जाती हैं जिसके कारण केवल में फॉल्ट होता है और पूरी गली की स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती हैं यह आए दिन की घटनाएं हैं इस पर रोक लगाने की मांग की गई