पसंद की सीटें न मिलने से नाराज पल्लवी पटेल ने लौटाया सपा का टिकट, सिराथू सीट से बनाया था प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए एक सप्ताह शेष है। 2022 के यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की माने तो सपा और अपना दल (के) में सीटों को लेकर विवाद बढ़ गया है। अपना दल (के) का कहना है कि हमने 16 सीटों की मांग की थी और 7 विधानसभा क्षेत्रों को सार्वजनिक किया था। अब सपा पल्लवी पटेल के टिकट के अलावा अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। ऐसे में अपना दल (के) सभी सीटें सपा को लौटा देगी।
पल्लवी पटेल ने लौटाया टिकट
सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज और वाराणसी सीटों को लेकर अपना दल और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद के बाद अपना दल ने समाजवादी पार्टी को अपनी सीटें लौटा दी हैं। समाजवादी पार्टी ने सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. जानकारी मिल रही है कि उन्होंने अपना टिकट भी वापस कर दिया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ही केशव मौर्य डिप्टी सीएम यूपी के खिलाफ पल्ली पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था. वाराणसी में रोहनिया, पिंडरा, मिर्जापुर के मडिहान, जौनपुर के मडीहान, सोनभद्र के घोरावल, प्रतापगढ़ सदर और इलाहाबाद पश्चिम सीटों को लेकर सपा और अपना दल (कम्युनिस्ट) के बीच विवाद है.