Vicky Jain से अलग होंगी Ankita Lokhande? तलाक की अफवाह के बीच एक्ट्रेस ने बताया सच - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

Vicky Jain से अलग होंगी Ankita Lokhande? तलाक की अफवाह के बीच एक्ट्रेस ने बताया सच

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच कई बार तीखी तकरार हुई. इस जोड़ी ने अपनी लड़ाई के दौरान एक दूसरे को काफी कुछ कहा. वहीं  अंकिता ने परेशान होकर कईं बार विक्की जैन को तलाक देने की बात भी कही थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस सलमान खान के शो के तुरंत बाद अपने पति को छोड़ देगी. वहीं अब जब अंकिता लोखंडे बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं तो हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तलाक को लेकर खुलकर बात की.

क्या विक्की जैन को तलाक देंगी अंकिता लोखंडे

पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में रहने के दौरान विक्की जैन को तलाक देने के अपने कमेंट पर बात की. उन्होंने क्लियर किया कि विक्की से अलग होने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है और ये भी कहा कि दोनों के बीच रिश्ता और मजबूत हो गया है. अंकिता ने कहा, “सालों तक दोस्त रहने के बाद हमने शादी कर ली. हम बस (मजाक में) बातें कहते हैं, और इसे सीरियसली ले लिया गया. मैं समझदार नहीं हूं, और जब मैं कैमरे के सामने होती हूं तो मुझे और ज्यादा समझदार होने की जरूरत है और मैं जो बोलती हूं उसे लेकर सेंसिबल रहना चाहिए. मैं अभी भी सीख रहा हूं. अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता, तो शायद हम लड़ते भी नहीं.”

अंकिता ने आगे कहा, “ “फर्क सिर्फ इतना है कि हमारे झगड़े टीवी पर हुए, जो अन्य नॉर्मल कपल के मामले में नहीं हो सकता है. लेकिन इन सबके चलते हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. मैं समझ सकती थी कि मैं कहां गलत जा रही थी और वह समझ सकता था कि वह कहां गलत हो रहा था. एक्ट्रेस ने कहा, ”हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं.”

बिग बॉस 17 ने मेंटल हेल्थ को किया इफेक्ट

अंकिता ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान ये भी  खुलासा किया कि कैसे बिग बॉस 17 ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे इससे उबरने की ज़रूरत है क्योंकि इसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है. मैं कभी भी ओवर थिंकर नहीं थी लेकिन सिचुएशन ऐसी थीं कि मैं एक ओवर थिंकर बन गई. मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, और मेरी लाइफ में जो कुछ हुआ है उसकी कुछ चीजें समझने की कोशिश कर रही हूं. इसमें टाइम लगेगा लेकिन आखिरकार मैं इससे बाहर आ जाऊंगी,”

बिग बॉस 17 की थर्ड रनर-अप रहीं थीं अंकिता लोखंडे

बता दें कि बिग बॉस 17 28 जनवरी, 2024 को रैपअप हुआ था. अंकिता लोखंडे शो की थर्ड रनर-अप रहीं थी. बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button