गलतियों पर टोके जाने से नाराज छात्रों ने शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाकर किए वायरल,
मुरादाबाद। सिविल लाइंस के एक स्कूल की शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के पीछे की वजह शिक्षिका द्वारा बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए की जाने वाली टोकाटाकी रही। स्कूल द्वारा गठित समिति की अब तक की जांच में सामने आया है कि शिक्षिका द्वारा गलतियों पर टोके जाने से नाराज होकर छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिक्षिका बच्चों की पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर और समर्पित हैं। उन्हें फिक्र रहती है कि बच्चे स्कूल आकर इधर-उधर की बातों के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।
वह बार-बार छात्रों को नसीहत देती थीं और बच्चों के व्यवहार को लेकर चौकन्ना रहती हैं। यदि कोई बच्चा पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पाता था तो वह बच्चे के अलावा अभिभावकों से भी इसकी चर्चा करती हैं। घटना के बाद जब बच्चों से स्कूल में पूछताछ की गई तो उन्होंने बिना झिझके कहा कि मैम हर छोटी बात पर टोकती थीं, इसलिए उनके अश्लील फोटो बना दिए।