अपराधउत्तर प्रदेश
कक्षा चार की छात्रा को बेरहमी से पीटा, मामले की कराई जाएगी जांच
उत्तर प्रदेश। आगरा जिले से बर्बरता की हदें पार करने का एक मामला सामने आया है। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के किरावली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने शनिवार को कक्षा चार की छात्रा को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को कमरे से निकाला। लोगों ने शिक्षिका के चालक पर स्कूल में आकर पढ़ाने और छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सुबह एक अभिभावक की शिकायत पर उनकी बेटी की पिटाई की गई।