युवक को स्टडी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, एक आरोपी को गिरफ्तार
हरियाणा। फतेहाबाद में युवक को स्टडी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान डेविड अरोड़ा निवासी जिला मोगा, पंजाब के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस ने 24 जुलाई को ठाकर बस्ती निवासी साहिल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह स्टडी करने के लिए कनाडा जाना चाहता था। उसके रिश्तेदार ने उसे कोटकपुरा में एक्सप्रे इमिग्रेशन सर्विस सेंटर चलाने वाले डेविड अरोड़ा से मिलवाया।
आरोपी ने उससे 27 लाख रुपये ले लिए और उसे कनाडा भेज दिया। वहां जाकर उसे पता चला कि उसका वहां यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ है। इसके बाद वह वापस इंडिया आ गया। यहां आकर जब उसने डेविड से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और झूठे केस में फंसवाने और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी डेविड को गिरफ्तार कर लिया है।