आल्टो कार से कर रहा था शराब की तस्करी, चढा पुलिस के हत्थे
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना नॉलेजपार्क पुलिस के एसआई सौरभ कुमार, एसआई शरद यादव, एसआई सुनील कुमार, एसआई मुकेश कुमार, कास्टेंबल 3567 चेतन सिंह, कास्टेंबल 2167 रूपक कुमार ने आल्टो कार से शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त कपिल कसाना पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भूपखडी थाना लोनी जिला गाजियाबाद को बादौली चौराहे से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नॉलेजपार्क पुलिस को आल्टो कार में भरकर अवैध शराब की तस्करी की सूचना विगत कई दिनों से प्राप्त हो रही थी।अभियुक्त कपिल कसाना द्वारा अवैध रूप से हरियाणा राज्य से आल्टो कार में रखकर अवैध शराब लाकर मुनाफे की दर में बेच देता है जिससे समाज पर गलत प्रभाव पड रहा था। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार आल्टो नंबर UP16Z 4962 और 10 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।