भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां गंगा की आरती की अपील के साथ-साथ, तिरंगा जागरूकता अभियान
भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां गंगा की आरती की अपील के साथ-साथ, तिरंगा जागरूकता अभियान में विशेषकर छात्रों और मातृ शक्ति नवभारत के संकल्प का सकारात्मक प्रारम्भ है —– भाजपा नेता सतेन्द्र सिंह राघव
खबर राष्ट्रीय / उत्तर प्रदेश
भारत के आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा के रूप में मनाए जाने हेतु देशभर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा नेता सतेंद्र सिंह राघव ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर नगर में नन्हे-मुन्ने बच्चों और मातृशक्ति के साथ-साथ छात्रों को जागरूकता अभियान से जोड़कर एक सकारात्मक पहल क्षेत्र में की है, जिससे निश्चित रूप से स्थानीय स्तर पर क्षेत्र की जनता में सकारात्मक प्रभाव परिणाम स्वरूप देखने को मिलेगा ।
सत्येंद्र सिंह राघव ने कहा क्योंकि उनका हृदय ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा है और धरातल स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र को अगर जागरूक करना है तो हमें ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक अभियान चलाने होंगे, भारतवर्ष का एक बड़ा हिस्सा जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है, उसके शिक्षा व सामाजिक उत्थान हेतु उनके बीच में जाकर एक वास्तविक पहल करनी होगी, व्यक्तिगत स्तर से ऐसे छोटे कार्यक्रमों को अपना संकल्प बनाकर चलना होगा, जिससे जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।
इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता ने एक जागरूकता अभियान के रूप में वक्तव्य दिया और अपने वक्तव्य के माध्यम से मातृशक्ति, किसानों, श्रमिकों, सैनिकों और अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए विशेषकर छात्र वर्ग से निवेदन किया कि आप सभी राष्ट्रप्रेम की भावना को आगे बढ़ाने में मेरा साथ दें।
आगे भाजपा नेता ने कहा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद का यह छोटा सा अनूपशहर नगर छोटी काशी के नाम से जाना जाता है और यहां पर मां गंगा विराजती हैं।
मां गंगा की गोद में बसा हुआ यह छोटा काशी नामक शहर बहुत ही सुंदर और प्राकृतिक है, मां गंगा की आरती सुनने और देखने के लिए समस्त जनता से अनुरोध किया तथा सनातन परंपरा के साथ राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाने में उनके साथ जुड़े हुए सभी साथियों, पार्टी के सदस्यों और राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना भारत (संगठन) के सभी बंधुओं का आभार एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे अपने चेहरे पर तिरंगा बनाए हुए, छोटे-छोटे हाथों में तिरंगा लिए हुए और मातृशक्ति तथा छात्र शक्ति पूरी राष्ट्रवादी भावना के साथ उपस्थित रहे। जिसमें सेवा भारती संगठन की नगर मंत्री छवी शर्मा तथा उनकी समस्त सहयोगी टीम, डिग्री कॉलेज के लाइब्रेरी के छात्र-छात्राएं और कई स्कूल की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, सभी ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा देशहित में सहयोग तथा अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी क्रांतिकारियों बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।