उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

यूपी से भाजपा और समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

संसद के उच्च सदन यानी राज्य सभा (Rajya Sabha Election) में 10 जून को चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले आज उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से कपिल सिब्बल , जयंत चौधरी और जावेद अली भी चुने गए हैं. सपा ने जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजकर लोकसभा चुनाव के लिए सपा-रालोद गठबंधन को मजबूत करने का पहला कदम उठाया है. कांग्रेस प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

बीजेपी के निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार

  • सुरेंद्र नागर
  • लक्ष्मीकांत बाजपेयी
  • राधामोहन दास अग्रवाल
  • दर्शना सिंह
  • संगीता यादव
  • के लक्ष्मण
  • मिथिलेश कुमार
  • और बाबू राम निषाद

मध्य प्रदेश से निर्विरोध चुने गए तन्खा, सुमित्रा और कविता

वरिष्ठ वकील एवं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा,बीजेपी की महिला नेता कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. तन्खा राज्यसभा में लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं, जबकि वाल्मीकि और पाटीदार दोनों ही राज्यसभा में पहली बार जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की तीन खाली सीटों के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था जबकि आज उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख थी.

बीजेपी ने की 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी!

सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश से पाटीदार और वाल्मीकि को राज्य सभा भेजकर बीजेपी ने साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और दलित कार्ड भी खेला है. पाटीदार पहले मध्यप्रदेश महिला आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं. वहीं, वाल्मीकि तीन दफा जबलपुर नगर निगम में पार्षद और एक बार एल्डरमैन रह चुकी हैं. तन्खा वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल अगले माह समाप्त हो जाएगा.

बता दें कि देश के 15 राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं. इनमें राजस्थान की चार, महाराष्ट्र की छह, कर्नाटक की चार और हरियाणा की दो सीटों के लिए चुनाव होने हैं. नतीजे 10 जून को ही घोषित किए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights