Go First की सभी फ्लाइट्स अब इस तारीख तक रद्द, रिफंड को लेकर भी आया अपडेट
कर्ज में फंसी एयरलाइन ‘गो फर्स्ट (Go First)’ ने अपनी उड़ानों के निलंबन को अब 28 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि इसके साथ ही उसने जल्दी ही बुकिंग बहाल होने की उम्मीद भी जताई। एयरलाइन ने शुक्रवार 26 मई को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। स्वैच्छिक दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही गो-फर्स्ट ने इससे पहले 26 मई तक अपनी उड़ानों को रद्द किया था। एयरलाइन ने 3 मई से ही अपनी उड़ानों का संचालन बंद किया हुआ है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कंपनी को अगले आदेश तक बुकिंग रोकने का निर्देश दिया है।
Go First ने ट्विटर पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, “कारोबारी कारणों के चलते सभी फ्लाइट्स को 28 मई तक रद्द कर दिया गया है।”
कंपनी ने कहा, “जल्द ही बुक की गई टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और उड़ानों की बहाली के लिए आवेदन दाखिल किया है। हम जल्दी ही बुकिंग बहाल करने में सक्षम होंगे।”
ग्राहकों से धैर्य रखने की अपील करते हुए गो फर्स्ट ने कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि उड़ानें रद्द होने से आपके ट्रैवल प्लान में कुछ दिक्कते आ सकती हैं। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू करने में सक्षम होंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।”
DGCA ने 30 दिन में मांगा रिवाइवल प्लान
इससे पहले गुरुवार को, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से Go First को अपना कारोबार फिर से शुरू करने की व्यापक योजना जमा करने के लिए 30 दिन का समय मिला है। इसके साथ DGCA ने एयरलाइन से उससे उड़ान भर सकने योग्य विमानों, पायलट और अन्य कर्मचारियों, मेंटीनेंस और फंड सहित अन्य चीजों की जानकारी देने को भी कहा है।
DGCA ने यह आदेश उसके 8 मई को जारी कारण बताओ नोटिस पर एयरलाइन की ओर से आए जवाब के बाद जारी किया है। DGCA के एक अधिकारी ने बताया, “गो फर्स्ट ने अनुरोध किया है उन्हें एक विस्तृत रिवाइवल प्लान बनाने के लिए मोरोटोरियम अवधि के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए। एयरलाइन कारोबार को फिर से शुरू करने से अपने रिवाइवल प्लान को रेगुलेटरी मंजूरी के लिए DGCA के सामने पेश करेगी।”