Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Updates : 5 साल की लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए. रणबीर-आलिया के फैंस को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. रणबीर और आलिया ने सात जन्मों का साथ निभाने का वादा सात फेरे लेकर नहीं बल्कि सिर्फ चार फेरे लेकर किया. आलिया के भाई राहुल भट्ट ने इस बारे में इंडिया टुडे को बताया. राहुल भट्ट ने कहा, ‘रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. चारों फेरों के दौरान मैं वहीं था.’
शादी के सभी रस्में खत्म होने के बाद नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ मीडिया के सामने आईं. उन्होंने पैपराज़ी को थैंक्यू कहा. वहीं इस दौरान जब पैपराज़ी ने उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है. बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए.