राष्ट्रीय
केरल आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एक बड़ी खबर एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी हुई है, UAE के अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के ईंजन में अचानक आग लग जाने की वजह से विमान वापस अबू धाबी लौट गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 184 यात्री सवार थे।