केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- प्रयागराज में चलेगी हवा में उड़ने वाली बस
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है. योगी ने डंडे से गुंडों को भगा दिया है। आज गुंडे राज्य के बाहर या सलाखों के पीछे हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह हो जाएंगी। अब तक जो हुआ वो ट्रेलर में है. पूरी तस्वीर अब शुरू होगी। गडकरी मंगलवार को सिटी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के झालवा के घुंघरू चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में राजू पाल समेत दो विधायक मारे गए. कानून-व्यवस्था चरमरा गई थी। अपराधी और गुंडे हर जगह थे। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज कायम किया है.
वह गुंडों और माफियाओं को उनकी सही जगह पर लाया है। कहा कि प्रयागराज में हजारों करोड़ की लागत से हाईवे, रिंग रोड और एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है. फाफामऊ में गंगा पर ऐसा पुल बनेगा कि वहां से पूरा प्रयागराज दिखाई देगा। दुनिया भर से लोग प्रयागराज के आकर्षणों को देखने आएंगे।
गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेंगी। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी इसकी जानकारी दी है. गडकरी ने कहा कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए एक समुद्री विमान में सवार होकर यहां त्रिवेणी संगम पर उतरना चाहते हैं। उनकी मनोकामना भी पूरी होने वाली है।
प्रयागराज में बनने वाली रिंग रोड और फाफामऊ में गंगा पर बन रहे छह लेन के पुल को 2024 तक पूरा करने की बात कही गई है. कहा कि अब हाइड्रोजन ईंधन का इस्तेमाल भी बढ़ेगा.
यूपी में गन्ना प्रचुर मात्रा में है। इसकी मदद से एथनॉल बनाया जाएगा जिसे वाहनों में डाला जाएगा। फिलहाल 110 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पर चलने वाले वाहनों में एथेनॉल के इस्तेमाल से यह लागत 68 रुपये हो जाएगी. नितिन गडकरी ने कहा कि मैं मंत्री हूं जो वह कहता है.